60 हजार महिलाएं यूक्रेन की आर्मी से जुड़ी
(GNS),05पिछले डेढ़ साल से यूक्रेन के हर नागरिक की जिंदगी अनिश्चितताओं में उलझी हुई है. रूस से लड़ रहे इस देश के ज्यादातर लोगों ने युद्ध में अपना कुछ न कुछ गंवाया है. हर नागरिक के दिल में रूस से इंतकाम की आग है. यही वजह है कि यूक्रेन की महिलाएं भी युद्ध के बाद से सेना में जुड़ती रही और बहुत तेजी से लेडी आर्मी की संख्या यूक्रेन में