गायब होने के चार दिन बाद काजल हरियाणा के गुरुग्राम में मिली, मॉल में शापिंग कर रही थी
(GNS),05शादी के 6 महीने बाद एक कपल मुजफ्परपुर से हनीमून मनाने के लिए दार्जिलिंग जा रहे थे. इस दौरान किशनगंज और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच अचानक दुल्हन ट्रेन से गायब हो गई थी. इसके बाद पति ने उसकी तलाश में पूरा ट्रेन खंगाल दिया लेकिन उसकी पत्नी नहीं मिली. तब पति ने किशनगंज रेल थाने में उसके गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी. यहां पति ने अंदेशा जाहिर किया