इक्जीक्यूटिव कमेटी गठित हुई एनटीपीसियन्स क्रॉसिंग ग्रुप की
गाजियाबाद । एनटीपीसी के कार्यरत एवं सेवारत कर्मचारियों के ग्रुप एनटीपीसियन्स क्रासिंग के सदस्यों की बैठक आहूत हुई क्वीन फाइन डाइन रेस्टोरेंट में । इस संपन्न बैठक में आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमों पर परिचर्चा के दौरान सदस्यों की तरफ से प्रस्ताव आया एक इक्जीक्यूटिव कमेटी गठित करने का जिससे और सुदृढ़ हो संगठन ।इसका सभी ने मुक्तकण्ठ से समर्थन करते सदस्यों द्वारा प्राप्त प्रस्ताव तथा अनुमोदनोपरांत अध्यक्ष पद के लिए बी0