“भारत की आन, मान, शान” है जीवन्त – जागृत “मेरी माटी मेरा देश” – -जिलाधिकारी
सोनभद्र । देश की आन – बान -मान और शान को और भी गौरवान्वित – महिमामण्डित करेगी मेरी माटी जिसपर है आच्छादित मेरा देश। प्रत्येक नगर निकाय , ग्राम पंचायत से अभियान चलाकर जन सहभागिता के साथ मनाया जाएगा मेरी माटी – मेरा देश कार्यक्रम जो अभिवर्धित करने में सुरभिक्षम होगा अपनी माटी – परिपाटी , संस्कृति और संस्कार को । एक मुट्ठी मिट्टी लेकर पंच प्रतिज्ञा ले शहीदों का