वनाधिकार के तहत आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने सौंपा ज्ञापन उपजिलाधिकारी को
सोनभद्र । वनाधिकार की जद्दोजहद सोनभद्र – सोनञ्चल म चली आ रही है तकरीबन तीन दशक से जो आज भी जारी है ।आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के तहसील प्रवक्ता श्रीकांत सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को उपजिलाधिकारी घोरावल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में शिवद्वार पंचायत में वनाधिकार कानून के तहत अनुसूचित जाति व अन्य परंपरागत वन- निवासी गरीब पुश्तैनी रूप से खेती-,वारी करते जीवन यापन कर रहे हैं। इनके