बिहार के वैशाली में लोगों ने सड़क को ही बना दिया खेत
(GNS),10बिहार के वैशाली में बुधवार को लोगों ने सड़क पर धान की रोपाई की. यहां अंधरावर चौक पर जर्जर सड़क और जलजमाव के बीच के लोगों ने धान की रोपाई की. दरअसल वैशाली के अंधरावर चौक से अंबेडकर चौक महनार को जोड़ने वाला मुख्य सड़क जर्जर है. स्थिति ये है कि सड़क में गड्ड़ा है या गड्डे में सड़क ये अंतर कर पाना मुश्किल है. इसके बाद बारिश की वजह