हमदर्द हुए बेदर्द ,चाचा ने भुगता नतीजा – भतीजे ने ली चाचा की जान
सोनभद्र । जिले की घोरावल तहसील के बरौली में मोहम्मद अशरफ उर्फ दीपक के सगे चाचा अछैबर ने बिजली के खंभे पर चढ़ने से मना किया तो उसने घर के काम में प्रयोग होने वाली मोटी लकडी की लट्ठ से अपने सगे चाचा अछैबर पुत्र लछनधारी के सर पर वार कर दिया , नतीजतन उसकी मृत्यु हो गई । 35 वर्षीय अछैबर के सर पर गंभीर चोट आने से उसे