तस्कर पकड़े जाने के डर से करोड़ों की कोकीन निगल गया
(GNS),12मुंबई से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां एक तस्कर पकड़े जाने के डर से करोड़ों की कोकीन निगल गया था. तस्कर को अस्पताल में भर्ती किया गया था. उसके बाद उसके पास से कोकीन जब्त की गई. डीआरआई ने तस्कर के पास से 7.85 करोड़ की कोकीन जब्त की. दरअसल हुआ ये कि खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने इसी सात अगस्त (07.08.2023)