अधिवक्ताओं का रोष ले सकता है आंदोलन का रूप- जय नारायण पांडेय
सोनभद्र। सूबेव के विभिन्न अँचलों – जिलों में आए – दिन अधिवक्ताओं की गोली मारकर हत्या किए जाने एवं मारपीट की घटनाओं पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं का आक्रोश उग्र आंदोलन का रूप ले सकता है। मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की माग उठाई है, उधर इस मांग का अधिवक्ताओं नेपुरजोर समर्थन किया है।