सघन कॉम्बिंग का अभ्यास चला यूपी- एमपी सरहद पर
सोनभद्र । क्षेत्राधिकारी घोरावल द्वारा उम्भा पीएसी बल के साथ थाना घोरावल के बरदिया बॉर्डर में सघन कांबिंग अभ्यास किया गया जिसके पहले पुलिस बल को अनुशासित ढंग से कदमताल व अन्य अभ्यास करवाते हुए कांबिंग की महत्ता व आवश्यकता एवं एंटी नक्सल गतिविधियों के बारे में बताया गया, साथ ही स्थानीय निवासियों से भी बातचीत की गई तथा क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के देखे जाने पर पुलिस को