जाम में फंसकर परेशान होते रहे लोग, घंटों बाद फंसे वाहनों को मशक्कत के बाद पुलिस ने निकलवाया
रामनगर बाराबंकी। सरयू नदी पर बने संजय सेतु के जॉइंटरों पर काम चलते रहने से लम्बा जाम लगा पुल। पुल पर भी तमाम वाहन खड़े रहे।घंटो बाद जाम खत्म हुआ। जाम में तमाम यात्री परेशान हुए। बरसात मे सरयू पुल के जॉइंटरो में दरारे आ गई थी जिसे भरने के लिए शुक्रवार को कार्य हुआ इसी से पुल व सड़क के दोनो ओर घंटो जाम लगा रहा और वाहन चालक