कोतवाली पडरौना पुलिस ने गो मांस, लकड़ी का ठिहा, बांका व एक अदद मोटर साइकिल के साथ दो को किया गिरफ्तार
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक शुक्रवार को कोतवाली पड़रौना पुलिस टीम ने मठिया चौराहा के पास से एक धारदार बाका व व मांश काटने का एक लकड़ी का ठिहा व लगभग कुल 10 किग्रा0 गौ मांश व एक अदद मोटर साइकिल टिवीएस मोपेड की बरामदगी की तथा मौके से दो, बोरा उर्फ सहजाद