आतंकी यासीन की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक को पाकिस्तानी पीएम का सलाहकार बनाया गया
(GNS),19 आतंकी यासीन की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक को पाकिस्तानी पीएम का सलाहकार बनाया गया है. गुरुवार को पाकिस्तान के केयरटेकर पीएम अनवार-उल-हक काकड़ कैबिनेट का ऐलान करते हुए इसकी घोषणा की. मुशाल हमेशा दो बातों के कारण चर्चा में रहीं. पहली, अक्सर अपने भारत विरोधी बयानों के कारण. दूसरी, आतंकी और अलगाववादी की पत्नी के तौर पर. टेरर फंडिंग के मामले में पिछले साल मई में अलगाववादी संगठन जम्मू