रजनीकांत की जेलर अब 600 करोड़ की ओर बढ़ रही है
(GNS),26 दिग्गज कलाकार रजनीकांत का जादू पूरी दुनिया में छाया हुआ है. एक्टर की फिल्म जेलर लगातार कारोबार किए जा रही है. फिल्म की रिलीज का आज 17वां दिन हैं. लेकिन सिनेमाघरों में जेलर शानदार कलेक्शन किए जा रही है. रजनीकांत की फिल्म को साउथ में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. जेलर ने साउथ में कई रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिए हैं. रजनीकांत की जेलर दुनिया भर के सिनेमाघरों में