जहां रूस का मून मिशन लूना-25 क्रैश हुआ , अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने तस्वीर जारी कर यह दावा किया
(GNS),02भारत से पहले रूस चांद पर पहुंचने वाला था लेकिन वह ऐसा करने करने में असफल रहा. सॉफ्ट लैंडिंग से पहले उसका स्पेसक्राफ्ट लूना-25 19 अगस्त को चांद की सतह से टकराकर क्रैश हो गया था. वहीं, अब अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने दावा किया है कि उसने उस जगह को खोज लिया है, जहां रूस का मून मिशन लूना-25 क्रैश हुआ था. अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने तस्वीर जारी कर