1000 करोड़ रुपये के पोंजी स्कैम मामले में अभिनेता गोविंदा एक बार फिर विवादों में
(GNS),16 स्कैम का मुख्य आरोपी फिलहाल EOW की गिरफ्त में है. सोलर टेक्नो एलायंस अब तक कई देशों सहित देश भर में क्रिप्टो निवेश के बहाने एक ऑनलाइन पोंजी स्कीम संचालित करती थी. इस घोटाले में अब तक दो लाख से अधिक लोग झांसे में आ गए थे. अनुमानित आंकडों के मुताबिक, 2 लाख लोगों से लगभग 1000 करोड़ रुपये की ठगी बताई जा रही है. उड़ीसा EOW ने एसटीए