प्रशिक्षण , अध्यक्ष – सदस्य गठन विषयक ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति बैठक आयोजित
सोनभद्र । जनपद की न्याय पंचायत दुरावल कला में आहूत एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सविधि सम्पन्न। कार्यक्रम स्थल रहा विकासखण्ड रॉबर्ट्सगंज का ग्राम पंचायत बरहदा पंचायत भवन। यहां चला दिनभर प्रशिक्षुओं को सम्यक एवं अंतर्निहित परिज्ञान कराने के निमित्त । एक दिवसीय प्रशिक्षण में न्याय पंचायत अंतर्गत ग्राम बरहदा, दुरावल, गौरी शंकर, सोना, बनौरा, ओरगाई ओरौली, उमरीखुर्द, कतवारिया, बगदरी खुर्द, अरंगी, पँवर के ग्राम प्रधान व ग्राम बाल कल्याण एवं