शायद दिवस बाबू जगदेव की और जयंती पेरियार रामास्वामी नायकर की मनाई गई
सोनभद्र। सोनभद्र में महात्मा फुले फाउंडेशन ( अराजनैतिक ) ने अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस और पेरियार रामास्वामी नायकर साहब की जन्म जयन्ती सुमन्त सिंह मौर्य की अध्यक्षता में जिले भर से आये हुए हजारों समर्थकों द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम महापुरुषों के चित्र पर मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सुषमा मौर्य द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात सभा को संबोधित करते हुए