छात्रा जिसे मामा बुलाती थी उस शख्स की ही नियत बिगड़ी हुई थी
(GNS),18 बिहार के रोहतास जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां जिस अधेड़ शख्स को एक छात्रा मामा कहकर पुकारती थी, उसने ही उस लड़की को लव लेटर सौंप दिया. इसकी जानकारी मिलने के बाद लोगों ने आरोपी शख्स को जमकर पीटा. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद कैफी आलम को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्रा के घर कैफी आलम बिजली का पंखा आदि