भोजपुरी सितारों के घर भी गणेश चतुर्थी की धूम , पूजा में शामिल होने के लिए टीवी के कई सितारे पहुंचे
(GNS),20 मुंबई से लेकर बिहार तक गणेश चतुर्थी की धूम है. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने घर गणपति की स्थापना की और पूजा अर्चना की. मोनालिसा ने पूरे घर को पीले फूलों से सजाया था. यलो सूट में मोनालिसा ने पति विक्रांत के साथ पूजा की. मोनालिसा की गणेश पूजा में एक्टर मनीष पॉल भी पहुंचे. मनीष पॉल के साथ उनकी पत्नी संयुक्ता भी पूजा में शामिल हुईं. दोनों मे