भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल ने 18 वीं वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के रेस डे टी (टी शर्ट) का किया अनावरण।
नई दिल्ली। दुनिया का सबसे तेज स्पोर्ट्स ब्रांड- प्यूमा काफी लंबे समय से वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का पार्टनर रहा है और अब वो इस हाफ मैराथन में भाग लेने वाले सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को एक विशेष रेस डे टी शर्ट प्रदान करेगा। इसके अलावा 10 किमी धावकों द्वारा किए गए प्रयास और सराहना के प्रतीक के रूप में, प्यूमा शीर्ष 500 पुरुष और 500 महिला धावकों को एक खास