एसडीएम और सीओ ने ली बैठक शांति समिति की
सोनभद्र । नवरात्रि दुर्गापूजा दशहरा पर्वोत्सव के विषयगत उपजिलाधिकारी राजेश सिंह और क्षेत्राधिकारी अमित कुमार की संयुक्त निगहबानी में आहूत हुई शान्ति समिति की बैठक शाहगंज में। थानाध्यक्ष शाहगंज सूर्यभान, कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी शाहगंज सुजीत सेठ, थाना पुलिस बल शाहगंज के साथ-साथ थाना शाहगंज के क्षेत्रवासी गणमान्य नागरिक तथा जनप्रतिनिधि व आगामी दुर्गा पूजा नवरात्रि कार्यक्रम के आयोजक, सम्मानित पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे। बैठक में कार्यक्रम के आयोजकों