गुरु पर्व महोत्सव के उपलक्ष्य में उदासीन आश्रम पर हुआ विशाल भण्डारा
रामनगर। करोडो का व्यापार छोड़ सन्यास जीवन मे आये महन्त जनार्दन दास जी के आश्रम पर आयोजित विशाल भण्डारे में दूर दूर से आए संत ,महात्माओं का जमावड़ा हुआ। भक्तो ने विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम भी शामिल होने के लिए दूर दूर से हजारों भक्त आए थे। कुटी नानकशाही गद्दी हजतपुर के महंत जनार्दन दास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए भंडारा कार्यक्रम में जिले ही नही अन्य जिलों