राजस्थान मतदान तारीख़ 25 नोवंबर करने पर जयपुर व्यापार महासंघ ने चुनाव आयोग का जताया आभार
जीएनएस न्यूज़ जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल व महामंत्री सुरेन्द्र बज ने भारतीय चुनाव आयोग को राजस्थान में चुनाव तारीख़ 25 नवंबर करने पर समस्त व्यापारियों की तरफ़ से आभार व्यक्त किया है ।23 नवम्बर को राजस्थान में देव उठनी एकादशी के सावें में पुर्व निर्धारित शादी विवाह कार्यक्रम के अनुसार अपने मतदान स्थल से अन्य जगहों पर होने के कारण मतदान करने में असुविधा होने व मज़दूर,छोटे