“पढेगी तो बढ़ेगी अगली पीढ़ी – बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी” – जिला प्रोवेशन अधिकारी
सोनभद्र । अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के सुअवसर पर जिलाधिकारी के निर्देशन में संचालित बेटियों की समुन्नति के विविध आयामों को किया रूपायित जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने। इनके नेतृत्व में सबल रूप से रेखांकित हुआ “बेटी बचाओ – बेटी पढाओ” योजनान्तर्गत चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जो साफल्य पर पहुंचा सोनभद्र के एस0 आर0 इंटरमीडिएट घोरावल सोनभद्र में। विद्यालय में अध्ययनरत 143 बालिकाएं प्रतिभागी रहीं चित्रकला एवं