16 वर्षीय नाबालिग पलायित बालिका को दिया गया संरक्षण- रोमी पाठक
सोनभद्र । सोनञ्चल के चोपन रेलवे स्टेशन पर मिली सोलह साल की नाबालिग बालिका सहमी सकुचाई सशंकित दशा में। बैठी दहशतजदा परिस्थिति में दिखी अकेली अज्ञात बालिका की संस्थितियों को भाँपते रेलवे सुरक्षा बल चोपन उप निरीक्षक प्रशांत कुमार ने फ़ौरी तौर पर इत्तिला दी बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र को। परिस्थितियों की गम्भीरता का त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा टीम का गठन करते हुए