राई व सरसों का रबी की तिलहनी फसलों में अग्रणी स्थान: डा मेनका सिंह
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला कृषि अधिकारी डॉ0 मेनका ने बताया कि राई व सरसों का रबी की तिलहनी फसलों में अग्रणी स्थान है। इसकी बुवाई अक्टूबर के प्रथम पखवाड़े से लेकर द्वितीय पखवाड़े तक जब तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस से कम हो जायें तभी करनी चाहिए। विलम्ब से बुवाई की दशा में माहूँ एवं अन्य कीटो एवं बीमारियो की सम्भावना अत्यधिक रहती है। बीज जनित