2028 में खेला जाएगा क्रिकेट ओलंपिक ! ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने का प्रस्ताव IOC की मंजूर
जीएनएस न्यूज़ लॉस एंजिल्स में 2028 खेलों के कार्यक्रम में क्रिकेट को शामिल करने की मंजूरी दे दी गई है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की बैठक के दूसरे दिन के बाद कहा कि “अधिकारी बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल (गैर-संपर्क) के साथ क्रिकेट को पांच नए खेलों में से एक के रूप में शामिल करने पर सहमत हुए हैं। आईओसी सदस्यता द्वारा होगी वोटिंग दरअसल, क्रिकेट, जिसका भारत में व्यापक आकर्षण है और