हथकरघा बुनाई एवं उत्पादन स्वाभाविक रूप से मेक इन इंडिया कार्यक्रम का एक अभिन्न अंग: विधि सिंघानिया।
आकाश श्रीवास्तव, जीएनएस, 25 अक्टूबर 2023 आत्मनिर्भर भारत को साकार करने की दिशा में एक कदम उठाते हुए पीसी तोतुका एंड संस और जानी मानी साड़ी डिजाइनर विधि सिंघानिया साझा रूप से काम कर रहे हैं। विधि सिंघानिया का कहना है कि हथकरघा बुनाई, उत्पादन स्वाभाविक रूप से मेक-इन-इंडिया कार्यक्रम का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने बताया कि हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्रों को समर्थन देने और हथकरघा बुनकरों, कारीगरों, उत्पादकों