टेलीकॉम,’डिजिटल इंडिया’ का गेटवे: अश्विनी वैष्णव।
नई दिल्ली। केंद्रीय रेल, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टेलीकॉम को ‘डिजिटल इंडिया’ का गेटवे बताया। 7वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उदघाटन समारोह में उन्होंने बताया, ‘भारत में बने टेलीकॉम उपकरणों का 70 से ज्यादा देशों में एक्पसोर्ट किया जा रहा है। पिछले साल 90,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के मोबाइल एक्सपोर्ट किए गए। वैष्णव के मुताबिक, ’10 साल पहले 98% मोबाइल इंपोर्ट होते थे, आज 98%