अभेडा बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर की तबीयत हुई खराब तो सौंपी जिम्मेदारी, केयरटेकर पर बाघ का हमला, मौत
जीएनएस न्यूज़ कोटा में अभेडा महल में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां बाघ ने अपने केयरटेकर पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। वन्य जीव विभाग के अंतर्गत अभेडा जैविक उद्यान में गुरुवार (26 अक्टूबर) को एक बाघ की देखभाल करने वाले रामदयाल नागर की मौत हो गई। गंभीर घायल केयरटेकर को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। शोर मचाने पर भाग गया बाघ बाघ के