अपने बच्चों के लिए परेशान अंजू, भारत लौटने के लिए पाकिस्तान सरकार से मांगी NOC, पति ने दिया ये जवाब …
जीएनएस न्यूज़ अलवर। राजस्थान के अलवर जिले से पाकिस्तान गई अंजू के सिर से प्यार का बुखार अब धीरे-धीरे उतरता नजर आ रहा है। पति और बच्चों को धोखा देकर फेसबुक प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह करने पाकिस्तान गई अंजू अब बच्चों की याद सता रही है। बच्चों से मिलने के लिए अंजू भारत लौटने की तैयारी कर रही है। अंजू ने पाकिस्तान सरकार से भारत लौटने के लिए एनओसी मांगी