किरण मोरे ने जिस बच्चे को कहा था बनेगा क्रिकेटर, वही बना विराट के लिए सबसे बड़ा ‘खतरा’
(जी.एन.एस) ता. 03 भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम में चुने गए एकमात्र बाएं हाथ के भारतीय मूल के स्पिनर केशव महाराज का इंडियन कनेक्शन बड़ा ही दिलचस्प है. जबसे उनका टीम में चयन हुआ है, सभी यह जानना चाहते हैं कि उनका भारत से कैसा और कितना संबंध है. इसी की पड़ताल में केशव महाराज के कई पहलू सामने आए. केशव के पिता आत्मानंद महाराज भी क्रिकेटर थे.