पीच कलर के बॉर्डर वाली मस्टर्ड साड़ी में अभिनेत्री का जवाब नहीं
(GNS),11 लेटेस्ट पिक्चर्स में प्रणिता सुभाष की खूबसूरती देखते ही बनती है. अभिनेत्री इसमें काफी एलिंगेट लग रही हैं. पीच कलर के बॉर्डर वाली मस्टर्ड साड़ी में अभिनेत्री का जवाब नहीं है, फैंस उनके तारीफों के पूल बांध रहे हैं. कोई प्रणिता की गोल्ड ज्वैलरी की तारीफ कर रहा है तो किसी को उनका साड़ी वाला लुक पसंद आ रहा है. बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें देवी की तरह