सियासत के गजब रंग… कहीं पिता-बेटी तो कहीं पति-पत्नी आमने-सामने, सपेरे से लेकर चाय वाला तक रण में
जीएनएस न्यूज़: जयपुर। राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। लेकिन, राजस्थान में इस बार अजब सियासत के गजब रंग देखने को मिल रहे है। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से किसी सीट पर पिता के सामने बेटी तो कहीं पति-पत्नी और जीजा-साली आमने-सामने है। इतना ही नहीं, इस बार सांप पकड़ने वाले से लेकर चाय वाले तक चुनावी रण में उतरे है।