यूक्रेन युद्ध का विरोध करने पर रूस की महिला कलाकार एलेक्जेंड्रा स्कोचिलेंको को सात साल जेल की सजा
(GNS),18 यूक्रेन युद्ध का विरोध करने पर रूसी महिला कलाकार को सात साल जेल की सजा सुनाई गई है. रूसी महिला कलाकार एलेक्जेंड्रा स्कोचिलेंको ने बड़े ही अनोखे तरीके से यूक्रेन युद्ध का विरोध किया था. स्कोचिलेंको ने प्राइस टैग को बदलकर इस युद्ध का विरोध किया था. इसके बदले एंटी वॉर मैसेज का इस्तेमाल किया था. स्कोचिलेंको को गुरुवार को दोषी पाया गया. कोर्ट प्रेस सर्विस के मुताबिक, सेना