भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाले कार्यक्रम का हुआ आयोजन
महमूदाबाद, सीतापुर | भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई वास्तव में आदर्श वीरांगना थी। हमें उनके जीवन से यही प्रेरणा मिलती है कि कभी आपत्तियों से घबराना नहीं चाहिए बल्कि आत्मविश्वासी, कर्तव्य परायण, स्वाभिमानी होकर हर परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करना चाहिए। देश और समाज पर संकट आने पर हमें जातिवाद के आडंबरों से दूर रहकर केवल सच्चे भारतीय बनकर देश रक्षा हित सर्वस्व समर्पण कर