हॉलीवुड एजेंट सैम हास्केल के बेटे पर अपनी पत्नी और ससुराल वालों की हत्या का आरोप
(GNS),24 पॉवरफुल हॉलीवुड एजेंट सैम हास्केल के बेटे पर अपनी पत्नी और ससुराल वालों की हत्या का आरोप लगा है. लॉस एंजिल्स काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के मुताबिक सैम हास्केल IV ने पिछले हफ्ते अपने परिवार की हत्या कर दी, फिर उनके शवों को कूड़े की थैलियों में भर दिया और उन्हें ठिकाने लगाने के लिए दिहाड़ी मजदूरों को भुगतान करने का प्रयास किया. पिछले हफ्ते ही हत्या की आशंका के