Home देश युपी के0डी0मालवीय विद्या मंदिर में 8वां बाबू अमरेश चंद्र श्रीवास्तव स्मृति खेलकूद सप्ताह...
के0डी0मालवीय विद्या मंदिर में 8वां बाबू अमरेश चंद्र श्रीवास्तव स्मृति खेलकूद सप्ताह का शुभारंभ
रायबरेली | शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय के0डी0 मालवीय विद्या मंदिर में 8वाँ बाबू अमरेश चंद्र श्रीवास्तव स्मृति खेलकूद सप्ताह का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक डा0 सलीम द्वारा स्व0 बाबू अमरेश चंद्र श्रीवास्तव के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि डा0 सलीम ने बताया कि शिक्षा सबसे सरल कार्य है, शारीरिक फिटनेस के लिए आप सभी मैदान में खेलकूद जरूर