गोण्डा- ड्रग इंस्पेक्टर व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नशे के व्यापारी गिरफ्तार
मेडिकल स्टोर की आड़ में कर रहे थे नशीली दवाओं का कारोबार गोण्डा। जिले की तेज-तर्रार औषधि निरीक्षक रजिया बानो व पुलिस की संयुक्त छापेमारी की कार्रवाई में मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का व्यापार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस बड़ी कार्रवाई मेंप्रतिबंधित 18,000 अल्प्रासेफ टैबलेट, 820 शीशी नशीली सीरप कोडीसेफ,26 एसकोडेक्स 26 शीशी, 125 एम्पुल ब्युपिन इंजेक्शन बरामद किया गया है।पुलिस