हर जगह खंडहर बने इमारतों और मलबे के इतर जीने के संघर्ष में लगे लोग, आधी आबादी भूख से मरने को मजबूर
(GNS),10 इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध से गाजा पट्टी में तबाही जारी है. हमास नियंत्रित क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, युद्ध के कारण गाजा में मारे गए लोगों की संख्या 17,700 को पार कर गई है. मरने वालों में करीब दो तिहाई संख्या महिलाओं और बच्चों की है. दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ सहायता अधिकारी ने बताया कि जंग की वजह से गाजा की आधी आबादी