नरगिस के दोनों बच्चे ओस्लो के सिटी हॉल में अपनी मां की तरफ से पुरस्कार लेंगे
(GNS),10 नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी के बच्चे अब अपनी से दोबारा कभी मिल पाएंगे या नहीं उन्हें नहीं पता, लेकिन उन्हें अपनी मां पर गर्व हैं. ये कहना है नरगिस के जुड़वा बच्चों ली और कियाना रहमान का, जिनकी उम्र 17 साल है. नरगिस के दोनों बच्चे अपने पिता के साथ पेरिस में रहते हैं. नरगिस के दोनों बच्चे ओस्लो के सिटी हॉल में अपनी मां की तरफ