चंद्रपुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एक शाखा में बीते 15 सालों में 7वीं बार चोरी की कोशिश
(GNS),10 महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के वरोरा तालुका में तेमुर्दा में स्थित एक बैंक की सुरक्षा कुत्ते करते हैं. बीते 15 वर्षों में इस बैंक में 7 बार सेंध लग चुकी है, लेकिन एक बार भी चोर बैंक लूटने में पूरी तरह सफल नहीं हो सके हैं. दो दिन पहले भी चोर बैंक पहुंचे थे. यहां दीवार में सेंध भी लगा दी, लेकिन हमेशा की तरह एक बार फिर कुत्तों