भारत के लिए अब ईरान की वीज़ा-मुक्त यात्रा
(GNS),16 पर्यटन और वैश्विक संपर्क को बढ़ाने के लिए, ईरान ने भारतीय नागरिकों के साथ-साथ 32 अन्य देशों के नागरिकों के लिए वीजा जरूरतों को हटाने का ऐलान किया है. ईरान के पर्यटन मंत्री एजातुल्ला ज़र्गहामी ने खुलासा किया कि इस फैसले का उद्देश्य ईरान के बारे में नकारात्मक धारणाओं का मुकाबला करना और ग्लोबल एरोगेंट सिस्टम यानी वैश्विक अहंकार सिस्टम द्वारा कायम ‘ईरानोफोबिया’ को कम करना है. ईरान की