ईरान की राजधानी तेहरान में एविएशन एंड स्पेस फोर्स हेडक्वार्टर में भीषण धमाका
(GNS),19 ईरान की राजधानी तेहरान में भीषण धमाका हुआ है. ईरानी एविएशन एंड स्पेस फोर्स हेडक्वार्टर में ये धमाका हुआ है. धमाके के बाद हेडक्वार्टर से आग की लपटे उठती दिखीं. भीषण धमाके ने मिडिल ईस्ट में संकट और बढ़ने की आशंका बयां की है. गाजा पट्टी और लेबनान बॉर्डर पर जारी जंग के बीच इस धमाके से अमेरिका और ईरान के बीच टकराव बढ़ सकता है. विस्फोट इतना जोरदार