कोयले-सी रातें मेरी, हीरे-सी एंट्री तेरी….तुम्हारे आने से हुई जिंदगी मुकम्मल मेरी
(GNS),19 19 नवंबर को अंकिता लोखंडे का जन्मदिन होता है. आमतौर पर अपने जन्मदिन के मौके पर दोस्तों के लिए शानदार पार्टी का आयोजन करने वाली अंकिता फिलहाल बिग बॉस के घर में हैं. इस घर में न तो उनके करोड़पति पति उन्हें महंगे तोहफे दे सकते हैं, न ही वो बाहर से खूबसूरत केक मंगवा सकती हैं. हाथ में कुछ न होने के बावजूद विक्की जैन बड़े ही रोमांटिक