भरतपुर के दौरे पर CM भजनलाल, रास्ते में थड़ी पर बनाई चाय… सादगी को लेकर सियारी गलियारों में चर्चा
जीएनएस न्यूज़जयपुर:मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा पहले बार अपने गृह जिले भरतपुर के दौरे पर है। आज सुबह बाय रोड़ भरतपुर जाने के दौरान जगह-जगह पर भजनलाल शर्मा का स्वागत किया गया। जैसे-जैसे सीएम शर्मा का काफिला आगे बढ़ता रहा, वैसे-वैसे उनके काफिले में लगातार गाड़ी बढ़ती गई। भरतपुर की सीमा पर पहुंचने पर कलक्ट्रेट पर भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं में दिखा जोश सीएम शर्मा के स्वागत को