गोण्डा- सौ वर्षों से रह रहे थे बाल्मीकि समाज के लोग,नगर पालिका ने नोटिस दे किया बज्रपात ,डीएम से शिकायत
बस्ती वासियों ने कहा घर गिरे तो करेंगे आत्मदाह,एडीएम ने दिया आश्वासन,वही होगा जो सही होगा गोंडा। सौ वर्षों से मुख्यालय स्थित छावनी सरकार की मलिन बस्ती में रहने वाले लगभग डेढ़ सौ परिवारों को नजूल की भूमि बताते हुये तीन दिन में खाली करने का नोटिस दिया गया है।नोटिस मिलते ही वर्षों से रह रहे बाल्मीकि समाज के लोगों पर मानो बज्रपात हो गया। मंगलवार को दर्जनो की तादात