हाईकोर्ट ने गुलाम नबी शाह को अपने घर की खिड़की खोलने की इजाजत दी
(GNS),21 25 साल पहले 2013 में कश्मीर के रहने वाले गुलाम नबी शाह ने अपनी जमीन पर एक घर बनाया था. इसके बाद, उनके पड़ोसी अब्दुल गनी शेख ने गोपनीयता से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए शाह के घर की खिड़की की स्थिति पर आपत्ति जताई थी. स्थानीय अदालत ने शेख के पक्ष में फैसला सुनाते हुए शाह को खिड़की बंद रखने का निर्देश दिया था. पांच साल बाद,