60 लाख की हरियाणा मार्का इंग्लिश शराब बरामद,एक गिरफ्तार
शाहजहांपुर। एसओजी, थाना रामचंद्र चांद मिशन एवं आबकारी विभाग की टीम ने ट्रक में जुट के बोरों में छुपा कर हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब का ज़खिरा किया बरामद। रितेंद्र प्रताप सिंह एसओजी प्रभारी, चंद्र प्रकाश शुक्ला प्रभारी निरक्षक थाना रामचंद्र मिशन व सर्विलांस सेल, सौरभ कुमार यादव आबकारी निरक्षक की संयुक करवाही में बरेली, सीतापुर हाईवे पर ट्रक NO,HR 46 D 7042 पकड़ा जिसमें जुट के बोलो में छिपा कर